चीन का स्पाई जहाज (Chinese spy ship) कहा जा रहा युआन वांग-5 (Yuan Wang-5) श्रीलंका (Sri lanka) के हंबनटोटा बंदरगाह (hambantota port) पर मंगलवार सुबह पहुंच गया है। ये जहाज 16 से 22 अगस्त तक श्रीलंका के बंदरगाह पर रहेगा। जानकारों की मानें तो ये समुद्री जहाज (sea ship) चीन की आंख और कान (Eye and Ear of china) है। श्रीलंका ने चीनी जहाज को आने की अनुमति नहीं दी थी लेकिन बाद में अनुसति देकर भारत के लिए चिंता बढ़ा दी है।
#ChinaSpyShip #SriLanka #India